हरियाणा के सिरसा की कपास मंडी में एक ही रात को 21 दुकानों के ताले टूटे मिले, इस घटना के बाद मंडी के आढ़तियों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है, कुल 21 दुकानों में से 3 दुकानों से कैश भी चोरी हुआ है, वारदात को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है, हालाँकि वारदात करने वाले बदमाशों की पूरी कार्रवाई सीसीटीवी में कैद हो गयी, वहीं एक दुकान से स्कूटी भी चोरी हुई है, मौके पर सिटी थाना प्रभारी विनोद काजला और डीएसपी आर्यन चौधरी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने कहा कि उनके पास सिमित साधन है, इसके आलावा स्टाफ की भी कमी है, आढ़तियों ने लगाया है पुलिस पर गश्त नहीं करने का आरोप, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।