हरियाणा के सिरसा में आज फिर एक पॉजिटिव केस मिला है, 56 वर्षीय ये व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गया था, इनकी सिरसा की अडिशनल अनाज मंडी में दुकान है, बताया जा रहा है ये अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गया था, जहां इसकी बेटी को डिलीवरी हुई है, बेटी भी पॉजिटिव है जबकि उसकी नवजात बच्ची नेगेटिव है, इस व्यक्ति और इसकी पत्नी का सैंपल दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में कल लिया गया था, उसके बाद उनको सिरसा भेज दिया था, आज इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है हालाँकि उसकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव है, सिरसा के सीएमओ डॉ एसके नैन ने बताया की सिरसा के सी ब्लॉक को कन्टेनमेंट जॉन घोषित कर दिया है और उसके साथ लगते इलाके को बफर जॉन बनाया गया है, अब सिरसा में कुल 8 पॉजिटिव केस आ चुके हैं जिनमे से 6 को डिस्चार्ज किया जा चूका है और 2 एक्टिव केस है, विभाग की टीमें सी ब्लॉक में सर्वे के लिए लगा दी गयी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
सिरसा के सी ब्लॉक में मिला पॉजिटिव केस, पत्नी के साथ गया था दिल्ली, बेटी भी दिल्ली में पॉजिटिव!
Parmod Kumar