सिरसा के इन गांवों के किसानों की सच्चाई देखिये, यहां ख़त्म हो गया पानी और अब?

Parmod Kumar

0
798
मेरा पानी मेरी विरासत योजना को लेकर आज सड़कनामा की टीम चौथे फेज में हरियाणा के सिरसा ब्लॉक के उन गांवों में पहुंची जहां पानी अब ख़त्म होता जा रहा है, गांव नटार, शहीदांवाली के लोग अब सीवरेज के पानी को सिंचाई करने पर निर्भर हो गए हैं, रामनगरिया, सलारपुर, खाजाखेड़ा और रंगड़ी में पानी नहीं रहा, किसान अब बोरवेल करवा रहे हैं जो की 500 फ़ीट तक पानी सिंचाई योग्य नहीं है, ऐसे में अब ये किसान धान के अलावा किस फसल की खेती करेंगे, कुछ किसान यहां बालू मिटटी मिक्स करके उसमे नरमा लगाने की कोशिश कर रहे हैं, सरकार ने वायदा किया था कि इन गांवों को घग्गर नदी का पानी देने के लिए खरीब चैनल निकालेंगे लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ, अब किसानों की खेती पर पूरी तरह से संकट खड़ा हो गया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here