हरियाणा के सिरसा जिले के गांव रोड़ी में नहीं बनाया गया खरीद केंद्र, किसान अपनी फसल को लेकर घरों में बैठे हैं, हालांकि कालांवाली मार्किट कमेटी का ये सब यार्ड है, जहां हर बार सरसों और गेहूं के अलावा धान सहित सभी फसलें बेची जाती है लेकिन इस बार सिर्फ इस वजह से खरीद केंद्र नहीं बनाया गया क्योंकि यहां पर एक केस पॉजिटिव मिल गया था, अगले 48 घंटे में भी केस नेगेटिव हो गया लेकिन अब किसान इसका खामियाज़ा भुगत रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।
सिरसा के इस सब यार्ड को खरीद केंद्र नहीं बनाया गया, किसान घरों में लेकर बैठे हैं फसल!
Parmod Kumar