हरियाणा के सिरसा में स्थित बंसल कॉलोनी निवासी महिला भी आज शाम को महामारी से जंग जीतकर अपने बच्चों के पास सिरसा निवास पर पहुंची, महिला को किया गया है होम कोरन्टाइन, एसडीएम सहित कई अफसरों ने तालियां बजाकर किया स्वागत, देखिये एक्सक्लूसिव तस्वीरें।
सिरसा: बंसल कॉलोनी की महिला जंग जीतकर पहुंची बच्चों के पास, एसडीएम ने बजायी तालियां
Parmod Kumar