हरियाणा के सिरसा जिले की डिंग मंडी अनाज मंडी में बैग में भरी जा रही है 600 से लेकर 700 ग्राम अधिक सरसों तो गेहूं में भी 700 ग्राम अधिक तोली जा रही है फसल, बैग का वजन मात्र 540 ग्राम लेकिन फिर भी 600 से लेकर 700 सिर्फ इसलिए तोली जा रही है कारण ये बताया जा रहा है की आगामी दिनों में तापमान बढ़ने से फसल सुख जाएगी इसलिए ज्यादा ली जा रही है, जब इस मामले को लेकर सड़कनामा की टीम मार्किट कमेटी के सचिव से बातचीत की तो उन्होंने तुरंत सड़कनामा की टीम को साथ लेकर सरसों के बैग भरने वाले मजदूरों से पूछा तो उन्होंने बताया की वे 600 ग्राम से लेकर 700 ग्राम तक अधिक भराई कर रहे हैं यानी 45 किलोग्राम से अधिक 600 या 700 ग्राम तक भर रहे थे ऐसा ही गेहूं में 50 किलोग्राम से ज्यादा 700 ग्राम तक भराई कर रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।






































