हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सड़कनामा टीम ने किया घग्गर नदी का दौरा, हर बार कैंसर अस्पताल यहां का चुनावी मुद्दा, लगातार बढ़ रहे कैंसर मरीजों को जाना पड़ता है 500 किलोमीटर दूर, फसल पकाने के लालच में किसान दे रहे हैं इस इलाके को कैंसर, हरियाणा के अंतिम छोर पर बसा होने के कारण मरीजों को आती है परेशानी, जानिए कैसे आता है इस घग्गर नदी में काला पानी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट पंकज कुमार।
सिरसा को चाहिए कैंसर होस्पिटल, क्योंकि घग्गर उगल रही ‘जहर’, बढ़ते जा रहें हैं कैंसर रोगी!
parmod kumar