सिरसा: रातों रात बदली किस्मत| पलम्बर बना करोड़पति| अब खुद का घर लेंगे| Sirsa| Punjab State Lottery|

parmodkumar

0
8

सिरसा जिले के गांव चाहरवाला के रहने वाले प्लंबर मंगल सिंह की किस्मत रातों रात चमक गयी, उसने अपनी बेटी के नाम पंजाब की डेढ़ करोड़ रूपये की लॉटरी खरीदी थी, जिसका रिजल्ट देर रात को आया, उसके बाद एजेंट का फोन आया कि आपकी लॉटरी निकल चुकी है, जब ऑनलाइन चेक किया तो देखा कि फर्स्ट इनाम उनको निकल गया है, अब परिवार में खुशियों का माहौल है, लोग बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं, पलम्बर कई साल पहले सिरसा में आकर काम करने लगा था, वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ किराये के मकान में रहता है, अब लॉटरी के पैसे से पापा का इलाज करवाएगा और खुद का घर लेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|