हरियाणा के सिरसा में covid 19 के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है, जिस तरह से संक्रमण बढ़ रहा है, अगर जिले में दो या तीन हजार केस पॉजिटिव आ जाये तो भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है, इसके लिए सिरसा में 100 बैड का अस्थाई हॉस्पिटल बनाया जा रहा है, इसके लिए एमबीबीएस ट्रेनी डॉक्टर और नर्सों की नियुक्ति की गयी है, अगर कोई बाहर से केस आएगा तो उसको सीमा पर ही रोका जायेगा और उसे अस्थाई हॉस्पिटल में ले जाया जायेगा ताकि अगर वो पॉजिटिव भी आता है तो कन्टेनमेंट जोन बनाने की जरुरत न पड़े, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
सिरसा में 3000 पॉजिटिव केस भी आ जाये तो भी तैयार हैं हम, 100 बैड का अस्थाई हॉस्पिटल बनेगा!
Parmod Kumar









































