हरियाणा के सिरसा जिले के थाना रोड़ी में अंतर्गत पड़ने वाले गांव अलीकां और रंगा के बीच दिनदहाड़े एक कार सवार परिवार से चार नकाबपोश युवकों ने बंदूक और हथियार के बल पर नौ लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दे दिया, दरअसल ये परिवार गांव नागोकी से पंजाब के मानसा जा रहा था, बताया जा रहा है मानसा निवासी रिटायर्ड फौजी बलदेव सिंह आज अपनी धर्मपत्नी सुरजीत कौर और बेटे जगतार सिंह के साथ अपनी ससुराल गांव नागोकी में जमीन बेचने के लिए आया था, इस परिवार ने सिरसा की तहसील में रजिस्ट्री भी कराई थी और खरीददार ने उनको नौ लाख रूपये की पेमेंट दी थी, उसी पेमेंट को लेकर परिवार एक मारुती कार ने मानसा जा रहा था, रास्ते गांव नागोकी से निकलते ही अगले गांव अलीकां के पास पीछे से आये एक बोलेरो गाड़ी में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया, फिलहाल पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जांच शुरू कर दी है, सिरसा के एसपी अरुण नेहरा, डीएसपी और रोड़ी थाना प्रभारी भी मौके पर हैं, साथ लगते इलाके में नाकेबंदी कर दी गयी है और लूटेरों की शिनाख्त के लिए तफ्तीश तेज कर दी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
सिरसा में बंदूक और हथियार के बल पर 9 लाख लूटे, एसपी सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा
Parmod Kumar