सिरसा में बंदूक और हथियार के बल पर 9 लाख लूटे, एसपी सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा

Parmod Kumar

0
1034
हरियाणा के सिरसा जिले के थाना रोड़ी में अंतर्गत पड़ने वाले गांव अलीकां और रंगा के बीच दिनदहाड़े एक कार सवार परिवार से चार नकाबपोश युवकों ने बंदूक और हथियार के बल पर नौ लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दे दिया, दरअसल ये परिवार गांव नागोकी से पंजाब के मानसा जा रहा था, बताया जा रहा है मानसा निवासी रिटायर्ड फौजी बलदेव सिंह आज अपनी धर्मपत्नी सुरजीत कौर और बेटे जगतार सिंह के साथ अपनी ससुराल गांव नागोकी में जमीन बेचने के लिए आया था, इस परिवार ने सिरसा की तहसील में रजिस्ट्री भी कराई थी और खरीददार ने उनको नौ लाख रूपये की पेमेंट दी थी, उसी पेमेंट को लेकर परिवार एक मारुती कार ने मानसा जा रहा था, रास्ते गांव नागोकी से निकलते ही अगले गांव अलीकां के पास पीछे से आये एक बोलेरो गाड़ी में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया, फिलहाल पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जांच शुरू कर दी है, सिरसा के एसपी अरुण नेहरा, डीएसपी और रोड़ी थाना प्रभारी भी मौके पर हैं, साथ लगते इलाके में नाकेबंदी कर दी गयी है और लूटेरों की शिनाख्त के लिए तफ्तीश तेज कर दी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here