हरियाणा के सिरसा में बेगू रोड पर स्थित प्रीतनगर कॉलोनी की गली नंबर छह में एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लाखों की नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया, कमाल की बात ये है जिस वक्त चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया, उस वक्त परिवार घर में ही सोया हुआ था, चोरों ने डेढ़ लाख रूपये की नकदी और 20 तौले सोना चोरी कर लिया, सिरसा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, फिंगर प्रिंट्स टीम ने खुश सुराग जुटाएं हैं वहीं गली में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी तलाश कर रही है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह