हरियाणा के सिरसा की अनाज मंडी में आज दोपहर को दुकान नंबर एक में आढ़त और लेनदेन का कारोबार करने वाले व्यापारी से चार नकाबपोश युवकों ने डाके की वारदात को अंजाम दिया है, नकाबपोश पिस्तौल और तेजधार हथियार लेकर आये थे, आते ही व्यापारी और उसके सहयोगी पर पिस्तौल तानकर उनको बंधक बना दिया और अलमारी में रखे करीब 13 लाख रूपये ले उड़े, बताया जा रहा है लुटेरे एक सफेद रंग की पोलो गाडी में आये थे जिसका नंबर पुलिस ने ट्रेस कर लिया है, मौके पर पहुंचे एसपी अरुण नेहरा ने बताया है कि पुलिस ने इस केस में एफआईआर दर्ज कर ली है और कई टीमों का गठन करके वारदात को ट्रेस करने में लगा दी है, उधर इस वारदात के बाद व्यापारियों में रोष व्यापत है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेन्द्र दत्त।