सिरसा से दो बार सांसद रहे डॉ सुशील इंदौरा इनेलो में, अभय चौटाला के साथ आये नजर

parmod kumar

0
623
हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इनेलो की टिकट पर दो बार सांसद रहे डॉ सुशील इंदौरा फिर इनेलो में शामिल, डॉ इंदौरा ने बनाई थी आपणी पार्टी, इनेलो से कांग्रेस, कांग्रेस से हजकां और फिर हजकां से बसपा में चले गए थे डॉ इंदौरा, आपणी पार्टी से राजस्थान कांग्रेस में चले गए और हरियाणा में फिर जेजेपी नेताओं के साथ आये थे नजर। अब इनेलो में घर वापसी और इनेलो के उम्मीदवार रहे चरणजीत सिंह रोड़ी के पक्ष में करेंगे वोट की अपील, कल से चरणजीत सिंह रोड़ी के साथ कार्यक्रम में नजर आएंगे, देखिये क्या कहते हैं डॉ सुशील इंदौरा?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here