हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इनेलो की टिकट पर दो बार सांसद रहे डॉ सुशील इंदौरा फिर इनेलो में शामिल, डॉ इंदौरा ने बनाई थी आपणी पार्टी, इनेलो से कांग्रेस, कांग्रेस से हजकां और फिर हजकां से बसपा में चले गए थे डॉ इंदौरा, आपणी पार्टी से राजस्थान कांग्रेस में चले गए और हरियाणा में फिर जेजेपी नेताओं के साथ आये थे नजर। अब इनेलो में घर वापसी और इनेलो के उम्मीदवार रहे चरणजीत सिंह रोड़ी के पक्ष में करेंगे वोट की अपील, कल से चरणजीत सिंह रोड़ी के साथ कार्यक्रम में नजर आएंगे, देखिये क्या कहते हैं डॉ सुशील इंदौरा?