हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली सीआईए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवतार सिंह और उनकी टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर राजपाल, हेड कांस्टेबल राजवीर और भूपेंदर को एसपी डॉ अरुण नेहरा ने लाइन हाजिर कर दिया है, उनकी टीम पर करीब पांच लाख रूपये लेकर चूरापोस्त तस्कर को छोड़ने का आरोप लगा है, इसके साथ 20 किलोग्राम चूरापोस्त जो पकड़ा गया था, उसको भी कम दिखाया गया, एसपी ने फ़िलहाल सभी को लाइन हाजिर करके विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है, ऐसा नहीं है कि ये सिरसा में पहला मामला हो, ऐसा पहले भी हो चूका है, सालों पहले सिरसा के सीआईए थाना का पूरा स्टाफ बदला गया था, जब थाने के अधिकरत पुलिस कर्मचारियों के तार नशा तस्करों से जुड़े हुए मिले थे, चंडीगढ़ की टीम ने सिरसा में अफीम की बड़ी खेप पकड़ी थी, जिसकी सुचना सिरसा पुलिस को नहीं लगी, देखिये आखिर अब ये मामले क्यों सामने आते जा रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
सिरसा में नशा तस्करों से मिले थे एसएचओ, 5 लाख रूपये लेकर तस्कर छोड़ा गया, अब लाइन हाजिर!
Parmod Kumar








































