सिरसा -कॉर्ड नहीं दिखा पाने के कारण मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया,जांच के दौरान 420 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल मिले !

parmodkumar

0
229

सिरसा। चोकी सिंहपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर डा. केशव वशिष्ठ को साथ लेकर गांव सिंहपुरा में फ्रेंडस फार्मेसी पर पहुंची। मेडिकल स्टोर में जांच के दौरान 420 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल मिले। दवाओं संबंधी कोई रिकॉर्ड नहीं दिखा पाने के कारण मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया।चोकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव सिंहपुरा में फ्रेंड्स फार्मेसी मेडिकल स्टोर संचालक नशे के कैप्सूल बेच रहा। इस पर उन्होंने तुरंत अपनी टीम व ड्रग निरीक्षक को साथ लेकर मेडिकल स्टोर की जांच की। मेडिकल के संचालक गगनदीप पुत्र मिठू सिंह निवासी सिंहपुरा से प्रतिबंधित दवा के 420 कैप्सूल मिले। जिनका प्रयोग नशे के लिए किया जाता है और प्रतिबंधित है। इनका कोई रिकॉर्ड मेडिकल स्टोर संचालक नहीं दिखा पाया। ऐसे में कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।