सिरसा नगर परिषद चुनाव: मतगणना की पूरी तैयारी, जानें कब आएंगे नतीजे

0
9

सिरसा नगर परिषद चुनाव: मतगणना की पूरी तैयारी, जानें कब आएंगे नतीजे

सुबह 10 बजे तक 14 वार्डों के नतीजे होंगे घोषित

सिरसा नगर परिषद चुनाव की मतगणना 12 मार्च को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में होगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू होगा और पार्षद पद के लिए कुल 16 राउंड में मतों की गिनती पूरी होगी। सुबह 10 बजे तक 6 राउंड पूरे होने के साथ ही 32 में से 14 वार्डों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

चेयरमैन पद के लिए 11 राउंड में पूरी होगी मतगणना

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि चेयरमैन पद की मतगणना के लिए 11 राउंड तय किए गए हैं। 11वें राउंड तक सभी 143 बूथों की मतगणना पूरी कर ली जाएगी। इस दौरान प्रत्येक टेबल पर एक वार्ड के एक-एक बूथ की ईवीएम मशीन के मतों की गणना होगी।

पार्षद पद के लिए 16 राउंड तक चलेगी गिनती

पार्षद पद के लिए मतगणना 16 राउंड में पूरी होगी। शुरूआती 2 घंटे में 6 राउंड पूरे हो जाएंगे, जिससे 14 वार्डों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। 11वें राउंड तक 28 वार्डों की मतगणना पूरी हो जाएगी, जबकि 29, 30, 31 और 32 नंबर वार्ड की मतगणना 16वें राउंड तक चलेगी।

मतगणना की तैयारियां और नियम

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान पारदर्शिता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

  • मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी।
  • वार्ड नंबर 3 में सबसे अधिक 6 मतदान केंद्र, जबकि वार्ड नंबर 23 में सबसे कम 3 मतदान केंद्र हैं।
  • चुनावी एजेंट को सुबह 7 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा।
  • ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की एंट्री सुबह 6 बजे से होगी।

नगर परिषद चुनाव की मतगणना के परिणामों पर पूरे जिले की नजरें टिकी हैं। प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों के बीच पारदर्शी और सुचारू मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।