Sirsa Nagar Parishad Election: चेयरमेन के लिए BJP का पैनल तैयार, किसको मिलेगी टिकट? Congress| HLP|
सिरसा में नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने चेयरमेन पद पर पैनल तैयार कर लिया है, इस पैनल में छह नाम शामिल हैं, बता दें कि चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री सुभाष सुधा और सह प्रभारी वेद फुलां के साथ हुई कोर कमेटी की मीटिंग में पूर्व राजयपाल प्रोफेसर गणेशीलाल, पूर्व ओएसडी जगदीश चोपड़ा, प्रदीप रातुसरिया, रोहताश जांगड़ा ने पैनल तैयार कर दिल्ली भेजा है, जिलाध्यक्ष शीशपाल कम्बोज ये पैनल लेकर गए हैं, आज उन नामों पर डिसकस होगा, इसके साथ हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के साथ भी बीजेपी ने नेताओं की मीटिंग होनी बताई जा रही है, जिसमें तय होगा कि दोनों पार्टियों में गठबंधन होगा या नहीं? हलोपा ने अपने चेयरमेन के उम्मीदवार के लिए हरमंदर सिंह मराड़ का नाम फाइनल कर दिया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह














































