सिरसा। नागरिक अस्पताल में आग से बचाव के लिए फायर सिस्टम के साथ फायर अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए बीएंडआर विभाग की ओर से 25 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है।
नगर अस्पताल के भवन में करीब दो साल पहले फायर सिस्टम लगाया गया था, जो किन्हीं कारणों से सिरे नहीं चढ़ पाया था ऐसे में आग की घटनाओं से बचने के लिए भवन में अतिरिक्त फायर सिलिंडर लगाए गए। नागरिक अस्पताल में लगभग 100 सिलिंडर लगे हुए हैं। नागरिक अस्पताल प्रबंधन ने मुख्यालय से पूरे अस्पताल में फायर सिस्टम लगाने के लिए पत्राचार किया। ताकि नागरिक अस्पताल में फायर सिस्टम होने से सभी वार्डों और फ्लोर में सुविधा मिल सके।
अब बीएंडआर की ओर से नागरिक अस्पताल में फायर अलार्म सिस्टम के लिए 25.48 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है। इसमें बिजली के द्वारा फायर सिस्टम से फायर अलार्म को जोड़ा जाएगा। अस्पताल के किसी भी कोने में अगर आग की कोई भी घटना होती है तो अलार्म के द्वारा पूरे अस्पताल को सचेत किया जा सके।
यह होंगे फायर सिस्टम
फायर हाइड्रेंट प्वाइंट, वाटर टैंक, ऑटोमेटिक मशीन, स्मोक डिटेक्टर, फ्लेम, अलार्म सिस्टम, इलेक्ट्रिक ऑपरेटर वाटर पंप लगाए जाएंगे। इससे वार्डों में आग लगने पर अलार्म बजने लगेगा और वाटर स्प्रिंकलर से पूरे वार्ड में पानी छिड़कने लगेगा। इससे आग पर तुरंत काबू पा लिया जाएगा।
वर्जन
नागरिक अस्पताल में फायर सिस्टम लगाने की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए मुख्यालय को पत्राचार किया गया था। अस्पताल में आग की घटनाओं के लिए फायर सिस्टम होना जरूरी है। टेंडर लगाया है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी को सारी जिम्मेदारी सौंपी गई है। -डॉ. महेंद्र भादू, सिविल सर्जन, नागरिक अस्पताल सिरसा।