चोपटा। क्षेत्र के नहराना हेड से राजस्थान जाने वाली नोहर फीडर नहर गांव माखोरानी के पास बुधवार को सुबह टूट गई। नहर टूटने से गांव माखोसरानी, दड़बा कलां व नहरांवाली के 300 एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। इससे नरमा व धान की फसलों को नुकसान हुआ है। नहर टूटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के एसडीओ हरदीप सिंह मौके पर पहुंचे।
इसके बाद नहर को नहराना हेड से नहर को बंद करवा गया। वहीं, नहर को दुरुस्त करवाने का काम शुरू कर दिया है। नहर गांव माखोसरानी के पास बुधवार को सुबह करीबन छह बजे अचानक टूटी थी। इसके बाद नहर में करीबन 100 फीट कटाव हो गया। कटाव ज्यादा होने से पानी खेतों की तरफ तेजी से बढ़ने लगा। इसके बाद शेरांवाली माइनर में पानी डाला गया है। शेरांवाली नहर में कई जगह पर किसानों ने मोगे बंद किए हुए हैं। वहीं, नहर कई जगह से क्षतिग्रस्त है। इससे शेरांवाली नहर टूटने का खतरा भी पैदा हो गया है।
चोपटा क्षेत्र के सेमग्रस्त गांवों में मानसून की अधिक बारिश होने से जलभराव के कारण पहले ही फसलों का बड़े स्तर पर नुकसान हो चुका है। जलभराव होने के कारण किसान गेहूं की बिजाई के लिए भी परेशान हो रहे हैं। किसान पानी की निकासी के लिए चिंतित हैं। किसानों ने बताया कि दड़बा कलां, माखोसरानी व नहरांवाली में नहर टूटने से काफी नुकसान हुआ है।
———–नोहर फीडर नहर गांव माखोसरानी के पास बुधवार सुबह टूट गई। नहर में नहराना हेड से पानी बंद करवा दिया गया है। नहर में आए कटाव को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा।