Sirsa News: शहरवासियों को दिया अमन और भाईचारे का संदेश ईसाई समाज ने निकाली शोभायात्रा

parmodkumar

0
10

ऐलनाबाद। ईसाई समाज की ओर से मंगलवार को क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में शहर के मुख्य बाजार में शोभायात्रा निकाली। शहर के शहीद उधम सिंह चौक से शुरू यह शोभायात्रा टिब्बी अड्डा चौक, देवीलाल चौक, ममेरा चौक, पंचमुखी चौक, आंबेडकर चौक से बाईपास होकर सेवन डेज चर्च में पहुंची।
मुख्य अतिथि रहे विधायक भरत सिंह बैनीवाल और पालिका अध्यक्ष राम सिंह सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में नगर कीर्तन करते हुए अनेक झांकियां और मंडलियां शामिल रहीं। इस यात्रा के माध्यम से ईसाई समाज ने सामाजिक भाईचारे और एकता का संदेश दिया। शोभायात्रा के दौरान ईसाई समाज के लोगों ने देश और दुनिया में अमन-चैन के लिए विशेष प्रार्थना की। इस दौरान शहरवासियों को क्रिसमस पर्व और नए साल की शुभकामनाएं दी गईं। शोभायात्रा के समापन पर लंगर भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि विधायक बैनीवाल, चेयरमैन सोलंकी और ऐलनाबाद ईसाई समाज वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान विनोद विक्टर को शाॅल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। शोभायात्रा में हैरिसन विलियम, पास्टर अजय जोसफ, श्रीनिवास, दिलबाग मसीह, प्रीतम, विल्सन विलियम, पंकज, डॉ. सुरजीत समेत सर्व समाज के लोगों ने बढ़-चढकर भाग लिया।