शहर में पार्किंग व्यवस्था के अभाव और बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश से आए दिन बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे बाजार में गुजरने वाले वाहन चालकों समेत पैदल चलने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन वाहनों के कारण कई बार हादसे की आशंका भी बनी रहती है। क्योंकि कई बार जाम में वाहनों समेत पैदल चलने वालों को भी रास्ता नहीं मिल पाता।कई बार तो गंभीर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भी इस जाम में फंस जाती है। उसे बाजार के साथ लगती गलियों के रास्ते गुजरना पड़ता है। स्थानीय पुलिस कभी कभार बाजार में नो पार्किंग के चालान कर खानापूर्ति करती है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। शहरवासियों ने यहां मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है
यहां लगते हैं सबसे ज्यादा जाम
शहर के मुख्य बाजार में स्थित एसबीआई के सामने ज्यादा मात्रा में खड़े रहने वाले वाहनों की वजह से बाजार में अधिकर जाम की स्थिति बनी रहती है। इन दिनों अनाज मंडी में बड़े वाहनों के आवाजाही से भी शहर के पंचमुखी चौक पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है। मुख्य बाजार में कई जगह रेहड़ियां और गाड़ियां बाजार के बीच तक खड़ी रहती है जिससे भी कई जगह जाम की स्थिति बनी रहती है। सिरसा रोड पर अधिकतर बैंक शाखाओं के आगे खड़े वाहन चालकों से भी जाम की स्थिति बनी रहती है।
विभिन्न बैंक के पास भी नहीं है पार्किंग सुविधा
शहर के कोऑपरेटिव बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूको बैंक, सहकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा और उज्जीवन बैंक ने शहर में विभिन्न बाजारों में किराये पर भवन लेकर शाखा तो शुरू कर दी है लेकिन ग्राहकों की तो दूर बैंक कर्मचारियों के लिए भी पार्किंग सुविधा नहीं है। बैंक के कर्मचारी भी अपने वाहन बैंक सामने और बाजार के फुटपाथ पर खड़े करते हैं। इन बैंक की शाखाओं के अंदर तो ग्राहकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाता है लेकिन बाहर ग्राहकों के लिए कोई सुविधा नहीं है
पालिका बाजार में भी नहीं पार्किंग सुविधा
नगर पालिका ने मुख्य बाजार गांधी चौक शहर के बीचोबीच पालिका बाजार बनाया गया है लेकिन नगरपालिका ने भी यहां पार्किंग सुविधा नहीं दी है। यहां के दुकानदार भी पालिका बाजार की सड़क पर ही अपने वाहन रोकते हैं। पालिका बाजार में लगभग 60 दुकानें हैं। दुकानदार पालिका को सुविधा के नाम पर टैक्स भी दे रहे है लेकिन पालिका ने यहां भी पार्किंग की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई है।