शहर में रविवार देर रात को मेला ग्राउंड सब स्टेशन में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण शहर के बड़े क्षेत्र को सुबह की पेयजल सप्लाई से वंचित रहना पड़ा। सुबह 9 बजे तकनीकी खामी दुरुस्त होने के बाद बिजली शुरू हो पाई।
मेला ग्रांउड के 132 केवीए सब स्टेशन में रविवार रात को दो बजे तकनीकी खराबी आ गई थी। सर्दी का मौसम होने के कारण भले ही लोगों को रात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन सुबह की पेयजल सप्लाई नहीं आने के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई। मुख्य रूप से बेगू रोड, काठमंडी, भादरा बाजार और नोहरिया बाजार क्षेत्र में लोगों को पेयजल सप्लाई नहीं मिल पाई। इस कारण जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अनुरोध कर शाम के समय सप्लाई की गई




































![Sirsa news – [the sadaknama.com ]-आज सोमवार को सिरसा अनाज मंडी में शुरू होगी धान की बोली ,तीन दिन बंद रहने के बाद ! तीन दिन बंद रहने के बाद आज शुरू होगी धान की बोली](https://thesadaknama.com/wp-content/uploads/2024/11/19c5-1-218x150.jpg)









