Sirsa News: स्वच्छता सर्वेक्षण में आवेदन के लिए कर्मचारी नहीं, पंचकूला से बुलाई टीम, थ्री स्टार रेटिंग के लिए किया आवेदन

parmodkumar

0
60
सिरसा। स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले चार साल से सिरसा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। स्थिति यह है कि जिले की नगर परिषद और नगर पालिकाओं के पास स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आवेदन करने तक के लिए कर्मचारी नहीं है। ऐसे में विभाग को पंचकूला से विशेष एक्सपर्ट बुलाने पड़े हैं। मंगलवार को मुख्यालय से आए कर्मचारियों ने थ्री स्टार रैंकिंग और ओडीएफ प्लस प्लस के लिए आवेदन किया है।
सिरसा नगर परिषद का आवेदन ऑन लाइन करने से पहले सोमवार को टीम ने डबवाली नगर परिषद में ऑनलाइन आवेदन करवाया था। तीन चार दिनों में सभी पालिकाओं के आवेदन करवाने के बाद टीम के सदस्य वापस जाएंगे।
नगर परिषद सिरसा के स्वच्छता रैंकिंग के आंकड़े बेहद निराशाजनक है। वर्ष 2020 में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद से सिरसा की रैंकिंग में निरंतर गिरावट आ रही है। वर्ष 2020 में 176 वें स्थान पर होने के बाद 2023 में 269 रैंक सिरसा को मिला था। रैंकिंग में सुधार करने के लिए नगर परिषद के लिए अधिकारियों को जी तोड़ मेहनत करनी होगी, लेकिन जैसा कहीं होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश में सभी जिलों में जहां सीटीएल है, वहीं सिरसा में सीटीएल नहीं है। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कोई गतिविधि पिछले 4 माह में नहीं हो पाई है।
यह होता है सीटीएल का काम
सीटीएल यानी सिटी टीम लीडर अपने स्तर पर स्वच्छता को लेकर अभियान चलाने और विशेष टीम गठन का कार्य करता है। स्वच्छता सर्वेक्षण के हर पैमाने को पूरा करने का काम उसका होता है। बेहतर रैक जिले को मिले, यह उसका दायित्व होता है।
सिरसा — रैंक
वर्ष – 2018 – 291
वर्ष – 2019 – 270
वर्ष – 2020 – 176
वर्ष – 2021 – 238
वर्ष – 2022 – 254
वर्ष – 2023 – 269
रैकिंग बढ़ानी है तो यह करना होगा काम
– कचरा निस्तारण शत प्रतिशत होना चाहिए।
– बाजारों में कचरा सेग्रीगेशन के बारे में जागरूकता हो।
– डोर टू डोर कचरे को अलग अलग निस्तारण हो
– स्कूलों, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाना।
– टीमें बनाकर बाजारों में व्यापारियों को गीले व सूखे कचरे की जानकारी देना।
– डंपिंग प्वाइंटों पर कचरे का नियमित रूप से उठान हो।
– पार्क और ग्रीन बेल्ट में कंपोस्ट की व्यवस्था हो।
— एसडब्ल्यूएम का डाटा साइट पर अपलोड हो।
– ब्लक वेस्ट जनरेटर संस्थाओं की कंपोस्ट व्यवस्था हो।
– लोगों को होम कंपोस्टिंग के बारे में जानकारी हो।
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पंचकुला मुख्यालय से विशेष कर्मचारी आए है। जो स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग को लेकर आवेदन करने के लिए दस्तावेज अपलोड करवाएंगे। आवेदन होने के बाद ही टीम सर्वे के लिए जिले में आएगी। हमारी ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैकिंग को लेकर प्रयास किए जाएंगे। – अतर सिंह खनगवाल, कार्यकारी अधिकारी। नगर परिषद सिरसा-
सिरसा जिले की सभी नगर परिषद और पालिकाओं का स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आवेदन करवाने का कार्य किया जाएगा। डबवाली का हो चुका है और सिरसा के बाद दूसरी पालिकाओं का किया जाएगा। सीटीएल सिरसा में नहीं होने के कारण यह परेशानी आई है।
राजेश कुमार, एक्सपर्ट , पंचकूला मुख्यालय