बडागुढ़ा। गांव फतेहपुरिया में प्लाॅट पर कब्जा करने आए लोगों ने महिला व उसके बेटे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल मां-बेटे को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का बयान दर्ज कर लिया।
पुलिस को दी शिकायत में गांव फतेहपुरिया निवासी अन्ना देवी पत्नी आत्मा राम ने बताया कि वह गृहिणी है। उसका गांव में 11 मरले का प्लाॅट है, जिसकी रजिस्ट्री उसके नाम हैबुधवार को वह प्लाॅट में गई तो गांव का अंसू, आर्यन, संत लाल, कृष्ण व तीन अन्य लोग उसके प्लाट में लकड़ियां डाल रहे थे। अन्न देवी का कहना है कि उसने उक्त लोगों से पूछा कि इसके बारे में पूछा तो उक्त लोगों ने कहा कि यह प्लाॅट हमारा है। अन्ना देवी के रोकने पर उक्त लोगों ने उसपर हमला कर दिया।मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका बेटा सुरजीत उसे छुड़ाने आया तो हमलावरों ने उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर मचाने पर गांव वाले एकत्रित हुए तो हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। घायल मां-बेटे को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का बयान दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Sirsa News – प्लाॅट पर कब्जा करने आए लोगों ने मां-बेटे किया लाठी-डंडों से हमला !
parmodkumar
















































