सिरसा। गांव बकरियांवाली स्थित कचरा निस्तारण प्लांट में आधुनिक फायर सिस्टम लगाने को एक साल बाद मंजूरी मिल गई है। नगर परिषद की ओर से गुरुग्राम मुख्यालय को भेजे हुए नक्शे को पास कर दिया गया है। अब नगर परिषद प्रशासन टेंडर जारी कर फायर सिस्टम लगाने का अपना काम शुरू कर सकता है। हालांकि काम की मॉनिटरिंग करने का काम फायर सेफ्टी विभाग का रहेगा, ताकि कोई अनियमितताएं न रहे।जानकारी के अनुसार अक्तूबर 2023 में बकरियांवाली कचरा निस्तारण प्लांट में फायर सिस्टम लगाने को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई था। नक्शा व अन्य दस्तावेज फायर सेफ्टी के मुख्यालय गुरुग्राम भेजे गए थे। एक माह बाद ही दस्तावेजों में कमी को लेकर नोटिस जारी हो गया था और विभाग ने उन दस्तावेजों को पूर्ण कर दोबारा फाइल भेज दी थी। इसी बीच लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव आ गए। ऐसे में फायर सिस्टम की फाइल अधर में अटक गई। विधानसभा चुनावों के बाद अब अक्तूबर माह के आखिरी सप्ताह में फायर सेफ्टी विभाग ने अनुमति दे दी है। साथ ही नक्शा भी पास कर दिया है। जिसके अनुरूप फायर सिस्टम लगाया जाना है।
क्यों जरूरी है फायर सिस्टम
अधिकारियों के अनुसार कचरे के अंदर एक छोटी सी चिंगारी से आग लग जाती है। यह इतनी तेजी से फैलती है कि उसे रोक पाना मुश्किल हो जाता है। बड़ी मात्रा में सूखा कचरा होने के कारण आगजनी का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। जानकारी के अनुसार पूर्व में कई बार कचरे में आग लगी है। इसको बुझाने में दो से तीन दिन तक लग जाते थे। इस कारण गांव बकरियांवाली व अन्य गांवों के लोगों को दूषित माहौल में रहना पड़ता था।
गांव बकरियांवाली कचरा निस्तारण प्लांट में आधुनिक फायर सिस्टम को लेकर मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही टेंडर लगाकर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्थायी तौर पर प्लांट में आगजनी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सकेगा।