ओढां, राजू। रोड़ी पुलिस ने गांव सुरतिया निवासी एक व्यक्ति के बयान पर 2 महिलाओं सहित 4 लोगों के खिलाफ उस पर तथा उसके बेटों पर रास्ता रोककर हमला करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
दोनों बेटों पर डंडे, ईंट व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया | Sirsa News
पुलिस को दिए बयान में गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बीती 18 नवंबर की सायं को जब उसका छोटा बेटा बिट्टू दुकान पर जा रहा था तो रास्ते में गांव के ही गगनदीप सिंह ने उसके साथ झगड़ा करते हुए डंडे से चोटें मारीं। जिसके बाद जब घर आकर उसके बेटे ने उसे इस बारे बताया तो वह अपने बेटे बिट्टू व बड़े बेटे गोरा सिंह दोनों के साथ गगनदीप के घर बात करने के लिए गया।
इसी दौरान गली में गगनदीप सिंह, उसका भाई नोना सिंह, उसकी बहन अमनदीप कौर व उसकी मां किन्नी गाली-गलोच करते हुए आए और उस पर तथा उसके दोनों बेटों पर डंडे, ईंट व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। शोर मचाए जाने के बाद चारों लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। इस हमले में उसे व उसके बेटों को चोटें आईं जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। parmodkumar ……..