सिरसा। अनाज मंडी में खरीद सीजन के दौरान 24 से 36 घंटे लगातार काम लिए जाने जाने से परेशान मंडी मजदूरों ने वीरवार को मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष बवाल काटा। गुस्साए मजदूरों ने कामकाज बंद कर कमेटी का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। मजदूरों ने मार्केट कमेटी के सचिव को ज्ञापन सौंपकर मंडी के सभी कार्य का समय निर्धारित करने की मांग की। मंडी मजदूरों का कहना है कि मार्केट कमेटी व आढ़ती एसोसिएशन मजदूरों को जब तक लिखित में उनकी मांग पूरी नहीं करेगी, तब तक संपूर्ण कार्य अनिश्चितकाल तक बंद रहेगा।मार्केट कमेटी के अधिकारी व आढ़ती एसोसिएशन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही। मजदूरों का कहना है कि मंडी में लोडिंग का कार्य पूरी तरह से बहाल किया जाना चाहिए। सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक लोडिंग का काम होना चाहिए। इसके अलावा अनाज मंडी में सुबह चार बजे से लेकर 11 बजे तक ट्रॉलियां का समय निर्धारित किया जाए। अनाज मंडी में ट्राॅलियां पीली पट्टी के बाहर सड़क पर खड़ी न हो। इससे मजदूरों को काम करने में आसानी होगी। मजदूरों के लिए काम का समय निर्धारित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी शेड के नीचे हूटर की व्यवस्था लागू हो, ताकि समय पूरा होने पर मजदूर अपना काम समाप्त कर दें।मजदूरों का कहना है कि उनसे 24 से 36 घंटे तक काम लिया जा रहा है। इस बीच आराम की व्यवस्था तक नहीं। सरकार व प्रशासन कहता है कि मजदूरों से केवल आठ घंटे काम करवाया जाना चाहिए। मार्केट कमेटी के अधिकारी व आढ़ती एसोसिएशन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही।मंडी मजदूर यूनियन के पदाधिकारी पवन कुमार व मजदूर राम प्रवेश का कहना है कि अनाज मंडी में लिफ्टिंग की व्यवस्था पूरी तरह से चोपट है। इससे मजदूर काफी परेशान हैं। उन्हें काम करने के लिए जगह नहीं मिल पा रही। मजदूरों को आधा किलोमीटर से बोरी उठाकर वाहन पर लादनी पड़ रही है।
खरीद न होने से किसान रहे परेशान –
मंडी में दिनभर खरीद न होने के कारण फसल लेकर आए किसान परेशान रहे। किसान सुखदेव सिंह और सदन रुपाणा ने बताया कि बुधवार रात से मंडी में धान लेकर आए हैं, अभी तक मंडी में धान की खरीद नहीं हो पाई है। अभी मजदूर भी काम करने से मना कर रहे हैं। ऐसे में खेत में गेहूं की भी बिजाई में देरी हो रही है।
दो दिन तक सुबह 10 बजे तक ही होगी खरीद –
अनाज मंडी में धान की ज्यादा आवक होने के कारण थोड़ी समस्या आई है। व्यवस्था बनाने के लिए आढ़ती एसोसिएशन की बैठक भी हुई है। इसमें फैसला लिया गया कि दो दिनों तक मंडी में सुबह 10 बजे तक ही धान की खरीद की जाएगी, ताकि उठान ज्यादा से ज्यादा हो। मजदूरों की मांगों को लेकर पत्र मेरे पास आया है, उसका समाधान किया जाएगा। -मनोहर मेहता, प्रधान, आढ़ती एसोसिएशन।