Sirsa News- सड़क का निर्माण कार्य पिछले तीन महीनों से अधूरा पड़ा है,ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक लगाया जाम !

parmodkumar

0
7
रानियां। रानियां शहर से खारियां जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पिछले तीन महीनों से अधूरा पड़ा है। इससे गुस्साए गांव नानुआना और मंगालियां के ग्रामीणों ने सोमवार को डेढ़ घंटे तक रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना मलने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई पृथ्वी सिंह और रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे। जेई ने आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर रोड निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों और किसान नेताओं ने जाम खोल दिया।
राष्ट्रीय किसान मंच के उपाध्यक्ष हरजिन्द्र सिंह नानुआना, किसान बूटा सिंह, गुरनाम सिंह, रविंद्र सिंह, जगदीप सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि रानियां से गांव नानुआना, मंगालिया से होते हुए खारियां जाने का यह मुख्य मार्ग है। इसी रास्ते से होकर सभी सिरसा शहर के लिए जाते हैं। इतना ही नहीं, फसली सीजन होने के कारण किसान बैलगाड़ी, मोटरसाइकिल व फसलों से भरी ट्रालियां लेकर जाते हैं। रोड पर रोड़े पड़े होने के कारण इन वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार वाहनों के टायर फट चुके हैं और हादसे होते होते बचा है। टायरों के नीचे आकर दुपहिया वाहन चालकों को पत्थर लगे हैं और वह घायल हुए हैं। इतना ही नहीं, रात के समय कई दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने सड़क पर पत्थर डालने के बाद दोबारा काम शुरू नहीं किया। जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जाए।
रोड काफी समय से टूटा हुआ था। इसलिए इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। ठेकेदार ने इस पर पत्थर व मिट्टी बिछाया है। दो दिनों के अंदर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। – पृथ्वी सिंह, जेई, पीडब्ल्यूडी
रात के समय इस सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं –
ग्रामीणों के अनुसार यह सिरसा शहर को जाने वाला मुख्य सड़क है। इस रोड से छोटे-बड़े करीबन 10000 से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। रात के समय इस सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। बता दें कि ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे से लेकर साढ़े 11 बजे मुख्य रोड पर जाम लगाए रखा। इस कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें देखने को मिली।