Sirsa News: 6 दिन पहले हुई थी शादी ,घर से 10 तोले सोना व 98 हजार रुपये लेकर युवती लापता !

parmodkumar

0
61
सिरसा। जिले के गांव भुर्टवाला से एक युवती लापता हो गई। उक्त युवती घर से 10 तोले सोना व 98 हजार रुपये की नकदी लेकर गई है। ऐलनाबाद थाना पुलिस ने पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पिता डुंगरराम ने बताया है कि उसकी 25 वर्षीय बेटी सुमन देवी की शादी 17 नवंबर को हुई थी। कुछ दिनों से सुमन अपने मायके में पेपर की तैयारी करने आई हुई थी। सुमन एमए की पढ़ाई कर रही है। पिता का कहना है कि 23 नवंबर को सुमन का पेपर था। 22 नवंबर को सुमन घरवालों से कहा कि वह रोल नंबर लेने जा रही है।
11 बजे वह घर से बाहर चली गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं आई। इसके बाद घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। हर जगह तलाश करने पर भी सुमन का कुछ पता नहीं चला। पिता का कहना है कि घरवालों ने अलमारी जांच तो उसमें से 10 तोले सोने के जेवर व 98 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। काफी जगह तलाश करने के बाद सुमन नहीं मिली तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिले में युवतियों व महिलाओं के लापता होने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले 10 माह में 500 युवतियों लापता हो चुकी हैं। thesadaknama.com…..