Sirsa news – तीन दिनों तक अनाज मंडी बंद होने का मैसेज किसानों को दिया गया था। [thesadaknama.com]
ऐसे में सोमवार को अनाज मंडी में बोली शुरू होगी। वहीं, सोमवार को मंडी में आने वाले किसान भी डीएपी की लाइनों में खड़े नजर आएंगे। ऐसे में यहां भी किसानों की भीड़ देखने को मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, रविवार को मंडी में उठान तेजी से की गई। शनिवार को जहां 50 प्रतिशत की उठान हुई, वहीं रविवार को उठान का आंकड़ा 80 प्रतिशत पहुंच गया। हालांकि, किसान रविवार को भी मंडी में जगह बनने के बाद ही धान लेकर आए। आढ़तियों ने किसानों को मंडी में
सिरसा अनाज मंडी में उठान के कारण आढ़तियों की दुकानों के सामने भी जगह खाली होने पर किसानों को फसल डालने में दिक्कत नहीं आएगी। मंडी में धान की बोली सोमवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दो दिनों की धान की आवक से ही मंडी दोबारा भर जाएगी।जगह बनने के बाद मैसेज जारी कर दिए थे।