Sirsa News – आग लगने की घटना के बाद जारी ग्रामीणों और बेलर संचालकों का धरना खत्म

parmodkumar

0
98
चोपटा। गांव मल्लेकां में स्टोर की गई पराली में आग लगने की घटना के बाद जारी ग्रामीणों और बेलर संचालकों का धरना मंगलवार को समाप्त हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
गांव मल्लेकां में गांठ बनाकर स्टोर की गई पराली में अचानक आग लग गई थी। आग की सूचना मिलने पर आस पास के ग्रामीण एकत्रित हुए और आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान आक्रोशित बेलर संचालक व ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। मंगलवार को युवा कांग्रेसी नेता व विधायक भरत सिंह बैनीवाल के पुत्र सुमित बैनीवाल, एसडीएम राजेंद्र सिंह, डीएसपी व अन्य प्रशासनिक कर्मचारी अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। लोगों ने बीमा क्लेम, अनुदान, मुआवजा सहित कई प्रकार की मांगे प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखीं। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया