सिरसा। जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंचे। उन्होंने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि लोगों को इनका दीर्घकालीन लाभ मिल सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापरक सुविधाएं उपलब्ध करवाना है, इसलिए विकास कार्यों की निर्माण सामग्री में गुणवत्ता से कोई समझौता न करें। विशेषकर सड़क निर्माण में इस दिशा में ध्यान रखा जाए। यदि कोई ठेकेदार कोताही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। यदि कोई अधिकारी भी विकास कार्यों में कोताही बरतता है तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता है, उनका कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा करें। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। जो ठेकेदार सही कार्य नहीं करता है, उसको ब्लैक लिस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति लोगों का जो दृढ़ विश्वास है, उसके अनुरूप कार्य करें, ताकि लोगों का विश्वास कायम रहे।
वाटर सप्लाई व सीवरेज कार्यों में लेवल का रखा जाए विशेष ध्यान
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वाटर सप्लाई व सीवरेज कार्यों में लेवल का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन या सीवरेज के लिए उखाड़ी गई सड़क को दोबारा सही तरीके से समय पर ठीक किया जाए। पीडब्ल्यूडी व जनस्वास्थ्य विभाग आपसी तालमेल बनाकर काम करें। बैठक में अधीक्षण अभियंता हरपाल सिंह, एक्शन कमलदीप राणा, संजय सभ्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, प्रदीप रातुसरिया मौजूद रहे।