यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक विक्रातं भूषण के दिशा निदेर्शानुसार यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों तथा तेज गति से वाहन चलाने वालों या अचानक लाइन बदलकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों बारे जागरुक किया गया। जिला की यातायात थाना पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर गलत दिशा व लाइन बदलकर वाहन चलाने वाले 85 से ज्यादा वाहन चालकों के चालान किए गए है। इस दौरान यातायात की विभिन्न टीमों ने जिलाभर में हाईवे तथा अन्य मार्गों पर विशेष अभियान चलाया गया।
यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि अक्सर तेज गति से वाहन चलाते समय व अचानक लाइन बदलने से सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है, इसलिए सभी वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करें,ताकि सभी वाहन चालक सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके। यातायात थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों को हिदायत दी कि निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना सुनिश्ति करेंं,ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए।
ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करना जनता का नैतिक कर्तव्य:
उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करना जनता का नैतिक कर्तव्य है, ताकि सडक दुर्घटनाओं व हादसों को रोक कर किसी व्यक्ति की कीमती जान को बचाई जा सके। यातायात थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि अगर वाहन चालक पूर्ण रूप से यातायात नियमों की पालना कर वाहन चलाएंगे तो स्वयं भी सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे तथा अन्य लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे व सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी कम रहेगी