ओढां। सिरसा से संगरिया रोड पर गांव पन्नीवाला मोटा में एक निजी आईटीआई के निकट चलते ट्रक में आग लग गई। स्थिति को भांपकर चालक ने चलते ट्रक से कूदकर जान बचाई। इस दुर्घटना मेंं ट्रक का अग्रिम भाग आग की भेंट चढ़ गया।
आग को बुझाने के लिए डायल 112 पुलिस के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए पानी का टैंकर मंगवाया और ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं सूचना के बाद कालांवाली व सिरसा से दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। इस आगजनी में चालक आग से झुलसने की वजह से घायल हो गया।ट्रक चालक गांव पन्नीवाला मोटा निवासी रमेश कुमार ने बताया कि वह रेती से भरा ट्रक गांव नुहियांवाली में खाली कर वापस आ रहा था। रास्ते में पन्नीवाला मोटा के निकट ट्रक ने चलते हुए 2 बार झटके लिए। उसने सोचा कि वैसे ही कोई दिक्कत होगी। इसके कुछ ही देर बाद ट्रक के अग्रिम भाग में अचानक आग लग गई। चालक के मुताबिक ट्रक में पहले आग लगी जिसके बाद आग और फैल गई। आग लगने के बाद उसने चलते ट्रक से कूदकर जान बचाई।आग की लपटों में घिरा ट्रक करीब 200 मीटर दूर जाकर सड़क से नीचे उतरकर मिट्टी में धंस गया। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण व डायल 112 पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग से पानी का टैंकर मंगवाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किए, लेकिन प्रयास असफल रहे। इस घटना मेें चालक रमेश मामूली रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। रमेश ने बताया कि उसने 3 वर्ष पूर्व ही ट्रक खरीदा था।