Sirsa News -चिल्ला साहिब गुरुद्वारा से पंज प्यारों की अगुवाई में निकाला नगर कीर्तन विशेष समागम और लंगर !

parmodkumar

0
3

गुरु नानक देव महाराज के 555वें प्रकाश गुरुपर्व के उपलक्ष्य में वीरवार को गुरुद्वारा चिल्ला साहिब से पंज प्यारों की अगुवाई में नगर-कीर्तन निकाला गया। फूलों से सजी पालकी में गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप विराजमान किया गया। नगर कीर्तन के साथ चल रहे स्थानीय रागी जत्थों ने ‘ऊंचा दर बाबे नानक दा मैं सोभा सुण के आया’, ‘सतगुरु नानक प्रगटया मिटी धुंध जग चानण होया’, ‘बाबा मझियां चराउंदा दिसदा है, पाणी खेतां नू लाउंदा दिसदा है’ आदि शबदों से पूरे शहर को भक्तिमय बना दिया।गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुआ नगर कीर्तन शहर के मुख्य बाजार घंटाघर चौक, नोहरिया बाजार, भादरा बाजार, भगत सिंह चौक, रोड़ी बाजार, सदर बाजार से होता हुआ लालबत्ती चौक, गुरु गोबिंद सिंह चौक, अरोड़वंश चौक से होते हुए अनाजमंडी, शिव चौक, सुरतगढ़िया बाजार, घंटाघर चौक से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। इस दौरान व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर पालकी व नगर कीर्तन का स्वागत किया। श्रद्धालु भजन संकीर्तन करते हुए सतनाम वाहेगुरु का जाप कर रहे थे।

गतका पार्टियों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
नगर कीर्तन में गतका पार्टियों ने हिस्सा लिया। चौक चौराहों पर गतका पार्टियों ने तलवार, डंडों, भाल व अन्य अस्त्र शस्त्रों से हैरत अंगेज करतब दिखाए। इनमें अनेक योद्धा छोटी उम्र के बच्चे भी थे, जिनके करतब देखकर लोग तालियां बजाते दिखे। इस दौरान बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही।

श्रद्धालुओं ने आगे-आगे चलकर लगाई झाड़ू
नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान बच्चों, युवतियों व महिलाओं ने नगर कीर्तन के आगे-आगे चलकर झाड़ू लगाई। लोगों ने नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान करवाया। !