Sirsa News -गांव आसाखेड़ा अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचला !

parmodkumar

0
64
सिरसा। गांव आसाखेड़ा के पास एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के पुत्र का बयान दर्ज करके अज्ञात वाहन चालक पर एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय काशीराम निवासी हनुमान नगर मकेरी जिला बीकानेर राजस्थान 12 साल से जिले के जंडवाला बिश्नोइयां क्षेत्र में खेती बाड़ी करता था। वह परिवार सहित ढाणी में रहता था। शनिवार को काशीराम अपनी दो बेटियों की बीमा किस्त जमा कराने के लिए घर से पैदल बस स्टैंड की ओर रवाना हुआ। पुलिस को दिए बयान में काशीराम के 19 वर्षीय बेटे प्रहलाद ने बताया है कि करीब डेढ़ घंटे बाद वह बाइक लेकर किसी काम से आसाखेड़ा जा रहा था।
रास्ते में उसे पुलिस की एक गाड़ी व सड़क पर खून से लथपथ एक शव देखा। वह पास गया तो शव उसके पिता काशीराम का था। उनके सिर व शरीर पर गहरी चोट लगी हुई थी। प्रहलाद का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसके पिता काशीराम की मौत हुई है। सदर थाना डबवाली पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।