Sirsa News: महिला से ठगे 30 हजार रुपये , खुद को एसपी बताकर ,कॉल कर बोला तुम्हारे पति को हमने पिस्तौल के साथ पकड़ा है, 30 हजार दे दो,

parmodkumar

0
94
ओढां। ठग ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को लूटने में लगे हुए हैं। गांव ख्योवाली की एक महिला से ठग ने एसपी बनकर कॉल की और 30 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में महिला सुमन ने बताया कि उसके पास व्हाट्सएप कॉल आई कि ‘मैं कालांवाली क्राइम ब्रांच से एसपी बोल रहा हूं। तुम्हारे पति प्रदीप को तीन अन्य लड़के के साथ हमने चार पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। तीनों लड़के दुराचार के आरोपी हैं, जबकि तुम्हारा पति निर्दोष है। तुम हमें 30 हजार रुपये दे दो, हम उसे जांच में निकाल देंगे। जांच के बाद हम तुम्हें उक्त राशि वापस कर देंगे।
सुमन का पति प्रदीप उस समय बाहर गया हुआ था। नकली एसपी का फोन सुनकर सुमन घबरा गई और उसने इधर-उधर से 30 हजार रुपये का इंतजाम किया। इसके बाद ठग ने महिला को अपना खाता नंबर बताया, जिसमें उसने 30 हजार रुपये डाल दिए। जब सायं को प्रदीप के घर लौटने पर जब सुमन ने उससे पूरी बात पूछी तो पता चला कि उक्त एसपी नकली था। प्रदीप के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई। प्रदीप के मुताबिक उसने अपनी पत्नी को कई बार फोन भी किए थे, लेकिन उसका मोबाइल बार-बार व्यस्त आ रहा था। साइबर ठग ने उसे बातों में उलझा रखा था। इस ठगी के बाद प्रदीप ने ओढां थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह फोन कॉल से बचें, सतर्कता में ही बचाव है। इस विषय में पुलिस हर रोज जागरूक भी कर रही है। इस तरह के फोन कॉल आने पर घबराकर जल्दबाजी मेें कोई निर्णय न लें।