एडीजीपी के आदेशों पर प्रदेशभर में पुलिस की ओर से सीलिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस की एक टीम ने बेगू रोड पर स्थित नाके से गुजर रही गाड़ी को रोक लिया। जिसके पश्चात उन्होंने कार की जांच की तो एक बैग में नकदी पाई गई। पुलिस ने नकदी को बरामद कर उसकी गिनती की तो वह 23 लाख की नकदी होना पाई गई।

सिरसा में चलाए गए सिलिंग प्लान तहत पुलिस ने बेगू रोड पर स्थित नाके पर एक कार से 23 लाख की नकदी बरामद की है। नकदी को लेकर पुलिस उसके मालिक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। जिस व्यक्ति से पुलिस ने नकदी बरामद की है वह रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है। वहीं पुलिस अब उसके अकाउंट सहित अन्य दस्तावेजों को भी खंगाल रही है।
कार की जांच की तो एक बैग में नकदी पाई गई
जानकारी अनुसार एडीजीपी के आदेशों पर प्रदेशभर में पुलिस की ओर से सीलिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस की एक टीम ने बेगू रोड पर स्थित नाके से गुजर रही गाड़ी को रोक लिया। जिसके पश्चात उन्होंने कार की जांच की तो एक बैग में नकदी पाई गई। पुलिस ने नकदी को बरामद कर उसकी गिनती की तो वह 23 लाख की नकदी होना पाई गई। ऐसे में पुलिस ने उस नकदी को कब्जे में ले लिया और उसके मालिक से पूछताछ की गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं, सदर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि जिस व्यक्ति से नकदी बरामद हुई है उसकी पहचान देवीलाल निवासी मिठी सुरेरा के रूप में हुई है। नकदी बरामद होने के बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों को नकदी देने के लिए अपने अकाउंट से निकाल कर लाया था। वह रिटायर्ड कर्मचारी है। जिसके पश्चात अब उसके अकाउंट की डिटेल निकालने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने इस दौरान कई वाहनों के चालान भी किए है और नशेड़ियों को भी काबू किया है।