सिरसा में अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर 6.39 करोड़ रूपये खर्च कर पूरा चेहरा बदला दिया है, इस प्रोजेक्ट में जहां नयी पार्किंग, न्या गेट, नया द्वार, प्लेटफॉर्म और ऑफिस का रेनोवेट किया गया है, अगर कई साल पहले आप रेलवे स्टेशन पर आये हैं और अब आएंगे तो इसको पहचान नहीं पाओगे, नया लुक काफी गदर लग रहा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|
सिरसा रेलवे स्टेशन का चेहरा बदला| नया लुक वंडरफुल| Sirsa Railway Station| Amrit Bharat Project|
parmodkumar