Sirsa- स्कूल शिक्षिका से लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, ड्यूटी देने के लिए जा रही थी विवाहिता

lalita soni

0
150

सिरसा पुलिस को दी शिकायत में पवनदीप कौर पत्नी विरेंद्र कंबोज निवासी बेगू ने बताया कि वह रॉयल स्कूल सेंटर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। सोमवार सुबह वह गांव से ड्यूटी पर जाने के लिए के लिए निकली थी। सुबह करीब नौ बजे वह गांव कंगनपुर के पास पहुंची तो रास्ते में एक मोटरसाइकिल के पास तीन लड़के खड़े थे।

School teacher robbed in Sirsa, masked miscreants carried out incident, married woman was going to give duty

सिरसा में सुबह स्कूल में ड्यूटी देने के लिए जा रही एक शिक्षिका के साथ नकाबपोश तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने उसकी गर्दन पर कापा रखकर स्कूटी की डिग्गी से 15 हजार की नकदी लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पीड़ित ने पुलिस को दी है मामले की शिकायत 
पुलिस को दी शिकायत में पवनदीप कौर पत्नी विरेंद्र कंबोज निवासी बेगू ने बताया कि वह रॉयल स्कूल सेंटर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। सोमवार सुबह वह गांव से ड्यूटी पर जाने के लिए के लिए निकली थी। सुबह करीब नौ बजे वह गांव कंगनपुर के पास पहुंची तो रास्ते में एक मोटरसाइकिल के पास तीन लड़के खड़े थे। जब वह वहां से गुजरने लगी तो एक लड़का  उसकी स्कूटी के आगे आ गया और स्कूटी को रोक लिया। उक्त लड़के ने उसे स्कूटी की डिग्गी खोलने के लिए कहा।
बदमाशों ने जबरदस्ती स्कूटी की डिग्गी खोल ली
जब उसने डिग्गी खोलने से मना कर दिया तो वहीं पर खड़े दूसरे लड़के ने उसकी गर्दन पर कापा रख दिया और जाने से मारने की धमकी देने लगा। तीनों युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। तभी उक्त बदमाशों ने उसकी स्कूटी की चाबी खोंस ली और जबरदस्ती स्कूटी की डिग्गी खोल ली। उसकी स्कूटी की डिग्गी में 15 हजार की नकदी पड़ी थी। जिसे लूटकर उक्त आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना अपने परिवार को दी तो उन्होंने पुलिस को मामले  की शिकायत दी है। पीड़ित ने बताया कि उक्त तीनों बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद बेगू की तरफ मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुए थे। वहीं अब सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी है।