हरियाणा के सिरसा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के युवा नेता राजकुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की घोषणा, बोले: कांग्रेस से मेरे पूज्य पिता जी होशियारीलाल शर्मा लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, हमने चुनाव को लेकर बनाई है रणनीति, 31 गावों और ढाणियों में जनसम्पर्क का अभियान किया शुरू, 19 को सिरसा में रखा है विराट बूथ सम्मलेन, इस सम्मलेन में डॉ अशोक तंवर होंगे मुख्य अतिथि, जल्द अनाज मंडी में रखेंगे बड़ी रैली, रैली में अनेक राजनीतिक दलों के लोग होंगे कांग्रेस में शामिल, पिछले 45 सालों से लोगों के बीच रहते हैं होशियारीलाल शर्मा, देखिये इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या रहा खास? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।



















































