सिरसा में नशे का नेटवर्क चलाने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, महिला छह साल से सिरसा में नशा बेच रही है, अब कई सालों से पंजाब से आकर सिरसा में हेरोइन सप्लाई कर रही है, दरअसल, महिला का पति सिरसा में एसपीओ लगा हुआ था, जो चार साल पहले नौकरी छोड़ चूका है, उस समय महिला ने यहां नशे का नेटवर्क स्थापित किया था, हालांकि महिला के पति का नशे के नेटवर्क में भूमिका नहीं मिली है, महिला को जेल भेजा जा चूका है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|
सिरसा: हेरोइन का नेटवर्क चलाने वाली SPO की पत्नी निकली? Sirsa Police| Drugs Network| Crime|
parmodkumar