SIRSA SP का ‘चिट्टा’ पर फॉक्स, Whatsapp पर दें इनपुट, भूमिगत हुए तस्कर!

Parmod Kumar

0
378
पंजाब और राजस्थान की सीमा से सटे सिरसा जिले में नशे को ख़त्म करने के लिए एसपी डॉ अर्पित जैन ने नया प्लान तैयार किया है, खासकर इस क्षेत्र को चिट्टा से छुटकारा दिलाने के लिए खुद फील्ड में उतरने का मूड बना चुके हैं, इसके साथ सभी थाना के एसएचओ को पब्लिक मीटिंग करने के निर्देश दिए हैं, एसपी सिरसा ने पिछले दिनों भेष बदलकर कई थानों में छापा मारा, पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा है, थानों में आने वाले फरियादी से भी बातचीत की है, उनका मानना है की सिरसा में तस्करों की कुंडली तैयार की जा रही है, उनकी प्रॉपर्टी अटैच की जाएगी, खासकर युवाओं से अपील की है वे नशों से दूर रहें, खेलों में भाग लें, अच्छी आदतें डाले, सिरसा पुलिस ने मोबाइल नंबर 8814022600 जारी किया है, इस नंबर पर सिर्फ व्हाट्सप्प पर भी किसी तरह का नशे को लेकर इनपुट दे सकते हैं, आपका नाम गुप्त रखा जायेगा, कार्रवाई तुरंत होगी क्योंकि इस नंबर को खुद एसपी डॉ अर्पित जैन मॉनिटर कर रहे हैं, देखिये सड़कनामा के साथ डॉ अर्पित जैन की खास बातचीत प्रमोद कुमार के साथ, कैमरे के पीछे चरण सिंह