सिरसा जिले के गांव नाथूसरी कलां में झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची को लेकर आज ग्राम पंचायत आगे आयी है, गांव की सरपंच रीटा कासनिया ने सिविल हॉस्पिटल में पहुंचकर बच्ची को देखा है, इस बीच कहा है कि बच्ची को गोद लेने के लिए काफी लोग आ रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायत बच्ची ऐसे नहीं देगी, जो उसका पालन पोषण सही ढंग से कर पायेगा, उसको देंगे, तब तक पंचायत उसके लालन पालन का खर्च उठाएगी, सरपंच ने कहा है कि वो खुद उसकी देखभाल करेगी, उधर, शिशु नरसरी में बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर भारत भूषण मित्तल ने कहा है कि बच्ची का वजन कम है, उसका वजन एक किलो 700 ग्राम है, लेकिन वो पूरी तरह से स्वस्थ है, उसको ऑक्ससीजन की भी जरूरत नहीं है, उसको आज दूध भी पिलाया जा रहा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अंजू सेन|
सिरसा: नवजात बच्ची के लिए पंचायत आई आगे| सरपंच ने किया ऐलान| बच्ची को गोद लेने वालो की लगी लाइन|
parmodkumar


















































