Sirsa: यातायात नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त

Lalita Soni

0
195

 

traffic police strict against those who do not follow traffic rules

सिरसा ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है। खासकर बुलेट से पटाखा बजाने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन …

सिरसा  सिरसा ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है। खासकर बुलेट से पटाखा बजाने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है।

PunjabKesariबता दें कि इंचार्ज धर्मचंद की टीम ने पिछले कुछ दिनों में 50 से ज्यादा बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलवाए हैं, वहीं जिन लोगों ने नियमों की उलंघना की है उनके बुलेट बाइक इंपाउंड कर चालान भी किए हैं। साइलेंसर बदलने वाले पांच लोगों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। धर्मचंद का कहना है कि साइलेंसर से पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइक्स के खिलाफ उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा।