Sirsa – जेसीबी से खोदाई कर बिछाई जा रही थी ट्यूबवेल लाइन , मिट्टी में दबने से मजदूर की मौत

lalita soni

0
61

गांव धोतड़ में घटना हुई है। मजदूर गांव भावदीन का निवासी था। पुलिस की ओर से इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है।

Sirsa: Tube well line was being laid by digging with JCB, worker died due to getting buried in soil
हरियाणा के सिरसा के रानियां के गांव धोतड़ में ट्यूबवेल के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाते समय एक मजदूर के ऊपर मिट्टी गिर गई। उसके साथियों ने कस्सी और अन्य उपकरणों की सहायता से उसे बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव भावदीन निवासी 60 वर्षीय बलवंत गांव धोतड़ में मजदूरी करने गया था। दोपहर दो बजे के करीब जेसीबी की सहायता से जमीन खोद कर करीब 10 फुट गहरी पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा था। मजदूर बलवंत अंदर खड़ा होकर पाइप लाइन को जोड़ने लगा, तभी दोनों तरफ से मिट्टी ढह गई।
जिसके कारण वह मिट्टी में दब गया। साथियों ने उसे निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट में उसे मिट्टी से बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक उसका दम घुट चुका था। पुलिस ने अब इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है।