सिरसा:उल्टे कदम दिल्ली जा रहे पुनीत आचार्य का डिंग रोड पर किसानों ने किया स्वागत

Rajni Bishnoi

0
586

गांव भुर्ट वाला ऐलनाबाद से उल्टे पांव दिल्ली कूच को रवाना हुए पुनीत आचार्य का डिंग रोड पर किसानों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान करनोली निवासी पंच राजू, बिकर सिंह व सुखविंदर ने कहा कि सरकार की ओर से देश के अन्नदाता की जिस प्रकाश अनदेखी की जा रही है, उसी के विरोध में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं।

किसानों के लिए बहुत बड़ा संकट है और इस परेशानी को सरकार जितना जल्दी समझ जाए, उतना अच्छा होगा। अन्यथा इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस समय पुनीत आचार्य उनके समर्थन में उतरे हैं, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण उदाहरण है।

आचार्य की ओर से पैदल यात्रा के दौरान देश के किसानों का नेतृत्व करना सौभाग्य की बात है। उल्टे पांव यात्रा कर रहे पुनीत आचार्य ने कहा कि सरकार इस समय किसानों की पीड़ा समझे और उनको शीघ्र ही न्याय दें, ताकि देश का अन्नदाता आगे अपने कार्य को संभाल सके। इस समय तीन कृषि बिल किसानों की बहुत बड़ी समस्या है, जिनका सरकार को जल्द समाधान करना चाहिए।