सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में दीवार बनाने को लेकर चांदमारी ढाणी के लोग आक्रोशित हो गए। जिसका लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया। जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में आने के लिए कहा, तो वे भडक़ गए। जमीन पर लेट गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में दीवार बनाने को लेकर आज जमकर बवाल हुआ। सुबह जब जेसीबी ने काम शुरू किया, तो चांदमारी ढाणी के लोग आक्रोशित हो गए और जेसीबी रोक दी। यहां तक कि जेसीबी के आगे लेट गए और पुलिस-यूनिवर्सिटी मुर्दाबाद के नारे लगाए। कुछ देर में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात तहसीलदार बिनती पहुंची और उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि लोगों को यहां से हटाया जाए, ताकि काम शुरू हो। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरू किया, जिसका नेतृत्व डीएसपी जयभगवान ने किया।
पुलिस की बस आई, तो जमकर बवाल, पुलिस ने जबरन अंदर धकेला
बता दें कि जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में आने के लिए कहा, तो वे भडक़ गए। जमीन पर लेट गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जबरन उठाना शुरू किया। डंडे दिखाकर प्रदर्शनकारियों को उठाया गया और बस में धकेला गया। महिलाओं ने रोना तक शुरू कर दिया लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं।
पुलिस के उठाते ही बस में पटक कर मारा सिर, जमीन पर गिरा
प्रदर्शनकारियों को जैसे ही बस में धकेला गया, तो एक प्रदर्शनकारी ने बस में सिर पटक कर मारा, वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी दौरा पडऩे से उलटा गिरा और दौरा पड़ा। पुलिस ने उठाकर उसे बस में डाल दिया। बस मेंं सवार प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बस में प्रदर्शनकारियों की पिटाई की गई है।
बता दें कि चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा दीवार निकालने के मामले को लेकर चांदमारी ढाणी के लोग कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों के अनुसार पिछले कई सालों से जमीन पर काश्तकार कर रहे हैं। जमीन को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। हालांकि यूनिवर्सिटी की ओर से भी कोर्ट में केस डाला हुआ है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने कोर्ट से स्टे लिया है। जबकि 17 अप्रैल को कोर्ट की डेट भी है।