मंगलवार को शहर के वार्ड 19 सहित अन्य क्षेत्र में भी फॉगिंग करवाई गई। इसके साथ ही 487 घरों की जांच की गई। इनमें आठ घरों में डेंगू का लारवा मिला। इसके बाद मकान मालिकों को नोटिस दिया गया है।सोमवार का डेंगू से 11 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद प्रशासन जागा है
मंगलवार को जिले में डेंगू के नौ नए मामले आए हैं। इसके साथ ही पीड़ितों को आंकड़ा 196 तक पहुंच गया। डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। 18 मरीज सरकार व निजी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किया है कि डेंगू संभावितों की रिपोर्ट नागरिक अस्पताल में भेजें। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
फॉगिंग का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को छोटी मशीनों से फॉगिंग करवाई गई है। बुधवार को बड़ी मशीन से फॉगिंग शुरू करवा दी जाएगी। – अतर सिंह खनगवाल, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद !वार्ड 19 में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 487 घरों की जांच की है। जांच में आठ घरों में लारवा मिला है और सभी को नोटिस दिए गए है। बुखार के पांच मरीज मिले हैं। इनके सैंपल लिए गए हैं। डेंगू के अब तक कुल 196 मरीज मिल चुके हैं। – गौरव भाटी , मलेरिया रोग जांच अधिकारी !
बाइक पर फॉगिंग का तरीका गलत – नगर परिषद की ओर से शहर की गलियों में छोटी मशीनों से फॉगिंग की जा रही है। छोटी मशीन का प्रयोग मुख्य रूप से घरों और तंग गलियों के लिए किया जाता है। बाजार के क्षेत्र में टाटाएस पर बड़ी मशीन रखवाकर फॉगिंग होती है। इस दौरान सभी घरों के खिड़की व दरवाजे खुलवाए जाते हैं, ताकि दवा का धुंआ घरों के अंदर जाए। जिस तरह से नगर परिषद छोटी मशीन से फॉगिंग का धुंआ कर रहा है, वह सिर्फ सड़कों तक ही सीमित है
सैंपल – स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मंगलवार को 487 घरों में लारवा की जांच की। इस दौरान आठ घरों में डेंगू का लारवा मिला। बुखार के पांच मरीज भी टीमों को मिले। इनका डाटा जमा किया गया और सैंपल लिए गए हैं। इनको आशंकित की सूची में रखा गया है। रिपोर्ट के बाद ही डेंगू है या नहीं, इसकी पुष्टि होगी।

















































