सिरसा के लघु सचिवालय के पिछले कई महीनों से चल रहे किसानों का आंदोलन स्थगित हो गया है, सिरसा जिले के साथ लगते 15 गांवों के लोग तीन घग्गर के फल्डी नहरों को बनवाने की मांग कर रहे हैं, ये सालों पहले सीएम अनाउसमेंट है, पिछले पांच साल से ज्यादा का समय हो गया, किसान इंतजार कर रहे हैं, अब सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की, आश्वासन दिया है कि जब तक चुनाव चल रहे हैं पुरे कागजी प्रोसेस को कंप्लीट किया जायेगा, आचार सहिंता हटते ही किसानों की रजिस्ट्रियां का प्रोसेस शुरू होगा, बाद में तीनों चैनल का काम शुरू करवा दिया जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
Sirsa: तीनों माइनरों का काम चुनाव के बाद शुरू कर देंगे| Farmer Protest स्थगित| Kisan Andolan| BJP|
Parmod Kumar